जन्मदिन विशेष : शमी को पसंद नहीं था क्रिकेट, पहले मैच में ही रच दिया था इतिहास

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 11:33 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। शमी का जन्म 3 सितम्बर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ था और शुरू में उन्हें क्रिकेट पसंद नहीं था। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको शमी के जीवन से जुड़े उस खास किस्से के बारे में बताते हैं जिसमें एक पारी में 14 छक्के भी शामिल हैं। 

2013 में किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 

दरअसल, 2013 में किया इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। शमी को पहला वनडे मैच खेले सिर्फ छह साल हुए हैं। यूपी में रहने के बावजूद शमी ने फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट की शुरुआत बंगाल की टीम से की। शमी ने अभी 15 मैच ही खेले थे कि टीम इंडिया के लिए उनके पास काॅल आ गया। 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में शमी को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला और पहले ही मैच में शमी ने इतिहास रचते हुए 4 खाली ओवर फेंके थे। हालांकि शमी इसके बाद कई विवादों में भी पड़ते नजर आए। 

भाई के कहने पर एक पारी में लगाए 14 छक्के 

शमी कभी सीजन गेंद से नहीं खेले थे और उन्हें डर भी लगता था। तेज गेंदबाज और भाई हसीब ने उन्हें सलाह दी कि तुम अपने लिए जगह बना कर बस गेंद को सीधे खेल देना। भाई की नसीहत के बाद शमी ने ऐसा ही किया और उस पारी में 14 छक्के लगाए। उन्होंने कहा कि पहली गेंद बल्ले के बीचों बीच लगी जिसके बाद वह रुके नहीं। शमी बल्ला घुमाते गए और बाउंड्री होती रही। इस मैच के बाद शमी क्रिकेट के प्रति सीरियस हो गए और कड़ी मेहनत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में अपनी जगह बनाई। 

घुटने की चोट भी नहीं रोक सकी 

2015 के बाद शमी खराब फॉर्म तो कभी घुटने की चोट के कारण टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे. 2016 से 2018 तक केवल पांच वनडे मैच ही खेल सके थे। विश्व कप के डेढ़ साल बाद वे टेस्ट मैच में वापसी कर सके. वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शमी ने 11 विकेट लिए थे। लेकिन 2018 के बाद से उनका बेहतरीन फॉर्म लौटा और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दौरै में तीन मैचों में 15 विकेट लिए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 विकेट लिए। इसी साल इंग्लैंड में भी उन्होंने 16 विकेट लिए थे। 2018 में पत्नी हसीन जहां ने गंभीर आरोप लगाए। 

विवाद 

आपको बता दें कि पिछले साल 2018 में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए जिसने सभी को हैरान कर दिया था। शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने फेसबुक पेज पर शमी पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए पोस्ट डाली थी। हसीन ने वाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए थे। उनका दावा था कि ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के थे। हसीन के मुताबिक शमी दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते थे, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते थे। कई साल से वो ये प्रताड़ना सहती आ रही थीं। 

क्रिकेट करियर 

शमी ने 54 टेस्ट मैचों की 102 इनिंग्स में 195 विकेट्स लिए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 6/56 रहा है। वहीं वनडे में उन्होंने 79 मैचों की 78 इनिंग्स में गेंदबाजी करते हुए 5/69 के रिकॉर्ड के साथ कुल 148 विकेट्स अपने नाम किए हैं। टेस्ट में शमी का इकोनॉमी रेट 3.29 और वनडे में 5.63 रहा है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 12 इनिंग्स में 12 विकेट्स अपने नाम किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News