बिना शतक श्रीलंका ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 06:02 PM (IST)

खेल डैस्क : बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही श्रीलंकाई टीम ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 531 रन बनाए, जो किसी व्यक्तिगत शतक के बिना अब तक का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है। चट्टोग्राम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। पहले दिन स्टंप्स तक उन्होंने 314-4 स्कोर बनाए। दूसरे दिन वह 531 रन पर आउट हो गए। शाकिब अल हसन ने 3-110 के आंकड़े दिए। 

 

 

श्रीलंका के छह बल्लेबाज - निशान मदुष्का (57), दिमुथ करुणारत्ने (86), कुसल मेंडिस (93), दिनेश चांडीमल (59), डी सिल्वा (70), और मेंडिस (92 नाबाद) - शतक बनाने में फेल हो गए। यह अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बिना किसी व्यक्तिगत शतक के सर्वोच्च स्कोर है। पिछला सर्वोच्च स्कोर भारत का 524-9 था जो 1976/77 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था। वहां छह बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए थे। मोहिंदर अमरनाथ ने सर्वाधिक 70 रन बनाए थे।

 

 

ऐसा पाकिस्तान (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, मेलबर्न 1981/82), जिम्बाब्वे (बांग्लादेश के खिलाफ, हरारे 2003/04), पाकिस्तान (न्यूजीलैंड के खिलाफ, नेपियर 2009/10) और इंग्लैंड (वेस्टइंडीज के खिलाफ, लीड्स 2017) के साथ भी हो चुका है। बहरहाल, श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 159 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 531 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ( 3-110) सबसे सफल गेंदबाज रहे। खलील अहमद ने 71 रन देकर 1, हसन महमूद ने 92 रन देकर 2, मेहदी हसन मिराज ने 146 रन देकर 1 विकेट लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News