हैप्पी बर्थडे रोहित : हिटमैन से जुड़े ऐसे 10 आंकड़े जो उन्हें बनाते हैं खास

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 03:38 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय क्रिकेट में हिटमैन के नाम से जाने जाते सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 31 साल के हो गए हैं। रोहित के नाम क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी दर्ज है जो शायद अगले पचास सालों तक नहीं टूट सकते। महाराष्ट्र के नागपुर के गांव बंसौद में जन्मे रोहित को बचपन से ही क्रिकेट पसंद था। उनके पिता गुरुनाथ शर्मा लोकल ट्रांसपोर्ट फर्म में केयरटेकर थे। शर्मा बचपन में अपने नाना-नानी के पास बोरेवली में रहे। रोहित ने 1999 में कोचिंग लेनी शुरू की थी। आईपीएल ने उन्हें बढ़ा स्टार बनाया। आज उनके करियर के साथ कुछ रिकॉर्ड भी जुड़ गए हैं जो उन्हें महान क्रिकेटरों की श्रेणी में ला खड़ा कर देता है। जानें हिटमैन से जुड़े 10 रोचक आंकड़े-
Sports
2013 से लेकर 2018 तक वह वनडे की एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर रहे।
33 चौके एक पारी में जड़े हैं रोहित ने, इंटरनैशनल क्रिकेट में अब तक कोई क्रिकेटर वनडे की एक पारी में 33 चौके नहीं लगा सका।
07 बार 150+ स्कोर वनडे में लगा चुके हैं रोहित, इसके साथ एक पारी में 16 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम।
187 पारियों में सबसे तेज 200 वनडे छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम।

Sports
102 पारियों में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले भारत के पहले ओपनर
4 सैंचुरी हैं टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट में रोहित के नाम, बतौर भारतीय रिकॉर्ड सबसे ऊपर।
3 दोहरे शतक लगा चुके हैं वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा, यह भी रिकॉर्ड है।

Sports

71 छक्के लगाए थे साल 2018 में वनडे क्रिकेट में रोहित ने। किसी भी कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा।
186 रन बाऊंड्रीज से एक पारी में लगाकर रोहित तोड़ चुके हैं शेन वाटसन का रिकॉर्ड।
80 फीसदी से ज्यादा जीत प्रतिशत है वनडे और टी-20 में रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान।

दिग्गज क्रिकेटरों ने दी बथर्ड पर बधाई
happy-birthday-rohit-know-10-best-number-from-rohit-cricket-live


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News