हरभजन सिंह की जोफ्रा आर्चर पर विवादित टिप्पणी, IPL कमेंट्री पैनल से हटाए जाने की मांग उठी
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 12:20 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 के मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तुलना लंदन की काली टैक्सी से करने के बाद मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। उन्हें आर्चर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
मामला 18वें ओवर का है, जब आर्चर हैदराबाद के बल्लेबाजों इशान किशन और हेनरिक क्लासेन को गेंदबाजी कर रहे थे। क्लासेन द्वारा आर्चर के खिलाफ लगातार बाउंड्री लगाने के बाद यह विवादास्पद टिप्पणी की गई। कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन ने कहा, 'लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है, और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागता है।' इस टिप्पणी से सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया और प्रशंसकों ने हरभजन को आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से तुरंत हटाने की मांग कर दी।
आर्चर का आईपीएल 2025 में डेब्यू मुश्किल रहा उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ बिना कोई विकेट लिए 76 रन दिए। इससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठे। इससे पहले मोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के लिए बिना विकेट लिए 73 रन लुटाए था।
मैच की बात करें तो इशान किशन (106) ने राजस्थान रॉयल्स के कमजोर आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 45 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को आईपीएल के अपने घरेलू मैच में छह विकेट पर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान ने कुछ शुरूआती झटकों के बावजूद संजू सैमसन (67) और ध्रुव जुरेल (70) के अर्धशतकों की बदौलत कोशिश तो की लेकिन वह अंतिम ओवरों में हैदराबाद की सधी हुई गेंदबाजी के कारण 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर 44 रन से पीछे रह गए।