हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड दौरे पर सीमित ओवरों के मैचों के लिए भारत ए टीम में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली: कमर की चोट से उबर रहे स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला और अभ्यास मैचों के लिए सोमवार को भारत ए टीम में शामिल किया गया। अक्टूबर में सर्जरी कराने वाले हार्दिक कमर की चोट के कारण सितंबर से ही क्रिकेट से दूर हैं। 

हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी 

PunjabKesari, Hardik Pandya photo, hardik pandya images, hardik pandya pic
यह स्टार आलराउंडर 2018 में एशिया कप से ही इस चोट से परेशान है। उन्होंने तब पहली बार जकड़न की शिकायत की थी। हार्दिक अगर भारत ए की ओर से मैच फिटनेस साबित कर देते हैं तो उन्हें भारत की सीनियर टीम में जगह दी जा सकती है जो पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।

दो अभ्यास मैचों और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, संदीप वारियर, इशान पोरेल, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भरत, शिवम दुबे, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, संदीप वारियर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, इशान पोरेल और इशान किशन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, हनुमान विहारी (कप्तान), केएस भारत, शिवम दुबे, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, संदीप वारियर, अवेश खान, मोहम्मद सिराज और इशान पोरेल।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News