अगर वो खेलने न देते तो मैं आज यहां न होता- पिता को याद कर भावुक हुए हार्दिक पांड्या
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 07:15 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 विश्व कप 2022 एनकाऊंटर में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय ऑलराऊंडर हार्दिक पांड्या एक इंटरव्यू के दौरान दिवंगत पिता को याद कर भावुक हो गए। हार्दिक ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को देते हुए कहा कि अगर वो मुझे खेलने न देते तो मैं आज यहां न होता। हार्दिक ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने महत्वपूर्णतीन विकेट लिए उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 40 रन भी बनाए। देखें हार्दिक की वीडियो-
#INDvsPAK2022 #INDvPAK#ViratKohli
— ????? (@superking1815) October 23, 2022
Hardik Pandya in tears while speaking about his father. pic.twitter.com/kWjLqzfOf9
हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन और 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं हार्दिक 37 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक ने अभी तक 74 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 55 पारी में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1019 रन बनाए हैं। इस दौरान पांड्या का औसत 26.13 जबकि स्ट्राइक रेट 147.90 रहा।