स्पिनर थीक्षाना की यॉर्कर पर गच्चा खा गए Hardik Pandya, धड़ाम से गिरे जमीन पर, Video
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 09:51 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम नए साल के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर आमने-सामने हुई। टीम इंडिया के लिए इस मैच में शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव 7-7 तो संजू सैमसन 5 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने टीम को 162 रन तक पहुंचाया। मैच के दौरान एक अजब वाक्या भी हुआ जब भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या श्रीलंकाई स्पिनर दीक्षाना की गेंद पर गच्चा खाकर पिच पर गिर गए।
उक्त घटनाक्रम 13वें ओवर हुआ। थीक्षाना ओवर की पांचवीं गेंद फेंक रहे थे। उन्होंने गेंद पांड्या के पैड पर फेंकी थी। यह हवा में स्विंग होकर लेग साइड की ओर निकल गई। हार्दिक गेंद को समझ नहीं पाए और रोकते रोकते अपना संतुलन गंवा बैठे और नीचे गिर गए। पांड्या ने पहले तो तुरंत उठने की कोशिश की लेकिन बाद में क्रीज पर ही बैठ गए। फिर बल्ले का सहारा लेकर खड़े हुए। देखें वीडियो-
jab koi yorker karwaye ga tumko ek shaqs yad ayega.#PAKvNZ #INDvSL pic.twitter.com/Qt9Qb5xXZv
— Ephraim Ghouri (@ghouriephraim5) January 3, 2023
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के लिए यह बेहद अहम सीरीज है। इस टी-20 सीरीज के लिए रोहित को आराम देकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। बीते दिनों हार्दिक ने प्रेस वार्ता के दौरान साथी खिलाडिय़ों से आक्रमक रवैया अपनाने की अपील की थी। हार्दिक ने कहा था कि क्योंकि इस साल वनडे विश्व कप है तो ऐसे में हमें करीब 6 टी-20 ही खेलने को मिलेंगे। टी-20 विश्व कप जैसे जैसे पास आएगा हम अपनी रणनीति को आगे बढ़ाते रहेंगे।