हार्दिक पांड्या ने शेयर की माइक ड्रॉप फोटो, रितिका ने किया मजेदार कमेंट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 12:12 PM (IST)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराऊंडर हार्दिक पांड्या ने सोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी डैशिंग फोटो पोस्ट की है। ब्लैक हैट और जैकेट पहने हार्दिक इस तस्वीर में माइक गिराते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन दी है- माइक ड्रॉप। हार्दिक की इस फोटो पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने भी कमेंट किया है। रितिका ने लिखा है- टैबू कौशल और एक माइक ड्रॉप, आपके लिए बड़ी रात। 

View this post on Instagram

🎤 drop

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on


अकेली रितिका ही नहीं बल्कि केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक, आलिम हाकीम आदि जैसी सेलिब्रिटी ने भी हार्दिक के टेलेंट को सराहा।

Hardik Pandya, Mic drop, Ritika Sajdeh, funny Comments, cricket news in hindi, sports news, IPL, IPL 2020, MI, Mumbai indians, Black Hat, Jacket

बीते दिनों ही हार्दिक ने अपने सिक्स पैक दिखाते हुए की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसपर सूर्य कुमार यादव ने कमेंट किया था- आग है।

View this post on Instagram

Weekend motivation ✨🙏🏾✅

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

 

बता दें कि हार्दिक पांड्या पर इस आईपीएल के दौरान मुंबई को जितवाने की बढ़ी जिम्मेदारी होगी। मुंबई के पास उनके अनुभवी बॉलर मलिंगा नहीं है। ऐसे में हार्दिक पर बॉलिंग विभाग की जिम्मेदारी भी बढ़ेंगी। हार्दिक आईपीएल में अपने ऑलराऊंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उम्मीद है कि वह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News