हार्दिक पांड्या की दो टूक- टेस्ट में बैस्ट होंगे Suryakumar Yadav, मिलना चाहिए मौका

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 08:53 PM (IST)

मुंबई : सूर्यकुमार ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेलने का इरादा जाहिर करते हुए कहा था कि वह देश के लिए लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का हमेशा सपना देखते रहे है। वह उन गिने-चुने मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी का मैच खेला है। इस अब पर उनका भारतीय टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी समर्थन किया है। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले हार्दिक ने कहा कि सूर्यकुमार टेस्ट में बैस्ट हो सकते हैं। 

 

सूर्यकुमार ने बीते दिनों ही रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए 80 गेंदों पर 90 रन बनाए थे। हार्दिक ने कहा कि सूर्यकुमार में मैच का रुख बदलने की क्षमता है और वह टीम प्रबंधन के लिए ‘सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी’ है। हार्दिक बोले- मैंने सूर्या के लिए अतीत में कहा है कि उसने देर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया। मैं हमेशा चाहता था कि वह 2020 में ही भारतीय टीम का हिस्सा बने। लेकिन, दुर्भाग्य से यह संभव नहीं हुआ। उसने उन चीजों को अब हासिल किया जो अतीत में कर सकता था।


हार्दिक बोले- मैं उसे केवल शुभकामनाएं दे सकता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह भारतीय टीम के लिए दौड़ जारी रखेगा। हार्दिक ने इस दौरान संकते दिया कि वह श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार पर निर्भर रहेंगे। हार्दिक ने कहा कि सीमित ओवरों में उसकी उपयोगिता सब को पता है, मुझे यह बताने की जरूरत नहीं कि वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। मेरे लिए कप्तान के तौर पर और टीम प्रबंधन के लिए वह हमारा सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News