आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तान बनेंगे Hardik Pandya, पिछली बार मचाया था तहलका

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 07:44 PM (IST)

खेल डैस्क : केएल राहुल के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने अब आगामी आयरलैंड दौरे के लिए रिषभ पंत की बजाय नया कप्तान चुनने की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। इसके लिए हार्दिक पांड्या का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि राहुल ग्रोइन की चोट से उबरे नहीं हैं। वह अभी इंगलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए बुधवार को टीम के साथ रवाना नहीं होंगे। उन्हें फिट होने में समय लगेगा। उनका फिटनेस टेस्ट भी होगा। उनके समय पर रिकवर होने की उम्मीद कम है। इसलिए हार्दिक को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों के लिए यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

Hardik Pandya, Team india, captain, india vs Ireland T20i Series,  IND vs IRL, हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया, कप्तान, भारत बनाम आयरलैंड T20i सीरीज, भारत बनाम IRL

सूत्र का कहना है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पंत नहीं खेलेंगे। टीम में दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार भी हैं लेकिन हार्दिक को कप्तानी दिए जाने की संभावना ज्यादा है। बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ 2018 में खेली गई सीरीज में हार्दिक पांड्या के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली थी। सीरीज के दूसरे टी-20 मेें उन्होंने महज नौ गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से 32 रन बनाए थे जिसके चलते टीम इंडिया 200 से ज्यादा लक्ष्य देने में कामयाब रही थी। 

Hardik Pandya, Team india, captain, india vs Ireland T20i Series,  IND vs IRL, हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया, कप्तान, भारत बनाम आयरलैंड T20i सीरीज, भारत बनाम IRL

ऐसी रही थी दोनों देशों के बीच पिछली सीरीज
टीम इंडिया इससे पहले 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैच खेली थी। पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 76 तो दूसरा 143 रन से जीता था। पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के 97, शिखर धवन के 74 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 208 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड जेम्स शेनन के 60 रनों के बावजूद 132 पर ऑल आऊट हो गई। दूसरे टी-20 में केएल राहुल ने 70, सुरेश रैना ने 69 तो हार्दिक ने 9 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 32 रन बनाए और स्कोर 213 रनों पर ला खड़ा किया। जवाब में आयरलैंड की टीम 70 रन पर ऑल आऊट हो गई। चहल और यादव ने 3-3 विकेट चटकाए थे। 

Hardik Pandya, Team india, captain, india vs Ireland T20i Series,  IND vs IRL, हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया, कप्तान, भारत बनाम आयरलैंड T20i सीरीज, भारत बनाम IRL

आयरलैंड भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर चुका है। टीम में एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News