स्पीड चैस शतरंज – भारत की हरिका नें रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को हराया

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 07:38 AM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) फीडे महिला स्पीड चैस शतरंज के प्री क्वाटर फ़ाइनल प्ले ऑफ मे भारत की ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को बेहद कड़े मुक़ाबले मे पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया । दोनों के बीच कुल 27 मुक़ाबले खेले गए जिसमें अंत समय मे हारिका नें बेहद कड़े और रोमांचक मुक़ाबले मे 14.5-12.5 से जीत हासिल की । तीन अलग अलग फॉर्मेट मे खेले गए इन मुकाबलों मे कभी कोस्टेनियुक तो कभी हरिका आगे निकल रही थी ।

PunjabKesari

सबसे पहले 75 मिनट तक 5+1 मिनट प्रति खिलाड़ी के मुक़ाबले खेले गए जिसमें कुल 8 मुकाबलों के बाद कोस्टेनियुक 3 जीत और 5 ड्रॉ से 5.5 -2.5 से तीन अंक की मजबूत बढ़त बना चुकी थी और हरिका के लिए मैच मुश्किल होता जा रहा था पर इसके बाद 45 मिनट तक 3+1 मिनट के मुक़ाबले 7 मुक़ाबले खेले और यह हरिका के लिए वापसी का कारण बने हरिका नें सात मैच मे से 5 जीत 1 ड्रॉ और 1 हार से शानदार वापसी की और 8-7 से आगे हो गयी ।

PunjabKesari

अब सबका ध्यान 25 मिनट तक 1+1 मिनट के मुकाबलों पर था और इस दौरान कुल 12 बुलेट मुक़ाबले खेले गए जिसमें 7.5- 4.5 से हरिका नें एक बार फिर से अच्छा खेल दिखाया और कुल 14.5- 12.5 से मैच जीतकर अंतिम 8 मे प्रवेश कर लिया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News