WPL 2024 : साजना पर बोलीं हरमनप्रीत कौर - वो तो प्रैक्टिस मुकाबले में भी लंबे छक्के लगाती है
punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 12:18 AM (IST)
खेल डैस्क : महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की रोमांचक जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर खुश दिखीं। 55 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बनी हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि आज यह जहां पर खत्म हुआ उससे हम खुश हैं। हमने जिस तरह से खेला उससे वास्तव में खुश हूं। मैं अपने बल्लेबाजी कोच हिमांशु भैया को श्रेय देना पसंद करूंगी। उस ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, मैं आश्वस्त नहीं थी। उन्होंने मुझे कड़ी प्रैक्टिस कराई और मुझे नई ऊर्जा दी। मैं घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहा था, मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। मानसिक रूप से उस ब्रेक से मुझे मदद मिली। बल्लेबाजी करते समय विकेट ठीक दिख रहा था, हमने सोचा कि अगर हम खेल को गहराई तक ले जाएं तो हम जीत सकते हैं।
𝙐𝙉𝘽𝙀𝙇𝙄𝙀𝙑𝘼𝘽𝙇𝙀!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 23, 2024
5 off 1 needed and S Sajana seals the game with a MAXIMUM very first ball🤯💥
A final-over thriller in the very first game of #TATAWPL Season 1 🤩🔥
Scorecard 💻📱 https://t.co/GYk8lnVpA8#TATAWPL | #MIvDC pic.twitter.com/Lb6WUzeya0
वहीं, सजना पर उन्होंने कहा कि वह तो अभ्यास सत्र के दौरान भी छक्के लगा रही थी और उसने आज रात हमें दिखाया। हम पहली 3 गेंदों में खेल खत्म करना चाह रहे थे लेकिन हम जानते हैं कि हमारी बल्लेबाजी में गहराई है, सजना की वजह से मैं यहां खड़ी हूं। पहले या दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करना मायने नहीं रखता, केवल परिस्थितियां मायने रखती हैं और उसी के अनुसार हम बदलाव करते हैं।
मुकाबले की बात करें तो मुंबई ने संजना के आखिरी गेंद पर छक्के की मदद से दिल्ली को 4 विकेट से हरा दिया। इससे पहले मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दिल्ली ने पहले खेलते हुए एलिसा कैप्सी के 75 रनों की बदौलत मुंबई को 171 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी मुंबई की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 55 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर साजना छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला ले गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स महिला : शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कैप, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे।
मुंबई इंडियंस महिला : हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनिम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक।