ऋषभ पंत की चोट पर बोले रवि शास्त्री, इंग्लैंड को लगता है कि अब खेल को नियंत्रित कर सकते हैं

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 01:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के पैर में हुए फ्रैक्चर को 'एक बड़ा झटका' बताया और कहा कि इससे मेहमान टीम के ड्रेसिंग रूम पर असर पड़ेगा क्योंकि टीम ने एक बल्लेबाज खो दिया है। 

पहले दिन भारतीय पारी के 68वें ओवर में पंत ने सीम गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर सोची-समझी रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर उनके दाहिने पैर के अंगूठे से टकरा गई। पैर के ऊपरी हिस्से की सूजन हो गई थी और खून भी निकल रहा था, इसलिए पंत अपने घायल पैर पर ज्यादा वजन नहीं डाल पा रहे थे। आखिरकार एक एम्बुलेंस बग्गी में पंत को मैदान से बाहर ले जाया गया। वह 48 गेंदों में 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने बी. साई सुदर्शन के साथ 72 रनों की साझेदारी की थी। बाद में स्कैन से पता चला कि पंत की मेटाटार्सल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है, जिससे उबरने में कम से कम छह हफ्ते लगेंगे।

शास्त्री ने कहा, 'यह एक बड़ा झटका है। इसका ड्रेसिंग रूम पर असर पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने मैच के लिए एक बल्लेबाज खो दिया है, न सिर्फ इस पारी के लिए, बल्कि अगली पारी के लिए भी। अगर भारत मुश्किल स्थिति में पड़ता है, तो उसकी सेवाओं की जरूरत पड़ेगी। वह शानदार फॉर्म में है, और जिस तरह से वह खेलता है, जिस तरह से वह विरोधी टीम के आक्रमण को तहस-नहस करता है, उससे वह ऊर्जा लेकर आता है। इंग्लैंड के नजरिए से, उन्हें लगता है कि 'कम से कम अब हम खेल को नियंत्रित कर सकते हैं'। मैदान पर कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो उनकी रातों की नींद हराम कर दे, उन्हें अब वह सिरदर्द नहीं है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News