हर्षल पटेल IPL में सबसे तेज 100 विकेट्स लेने वाले गेंदबाज बने, इस बड़े प्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 12:31 PM (IST)

बेंगलुरु : भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सोमवार को अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट्स लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के घरेलू क्षेत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच के दौरान इस मुकाम तक पहुंचे। 

हर्षल ने अपने पहले दो ओवरों में 35 रन लुटाए जिसमें मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने उन पर हावी रहे। लेकिन अपने आखिरी दो ओवरों में दो विकेट लेकर और केवल 13 रन देकर वापसी की। हालांकि उनका प्रयास पर्याप्त नहीं था। 2012 में अपने आईपीएल की शुरुआत के बाद से हर्षल ने दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 81 मैचों में 79 इनिंग्स में 23.23 की औसत और 8.52 की इकॉनमी रेट से 101 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 5/27 हैं। 

सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट्स के मामले में हर्षल ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 81 इनिंग्स में 100 विकेट्स अपने नाम किए थे। वहीं ओवर ऑल की बात करें तो हर्षल दूसरे नम्बर पर हैं। पहले नम्बर पर लसिथ मलिंगा हैं जिन्होंने 70 इनिंग्स में आईपीएल इतिहास में 100 विकेट्स अपने नाम किए हैं। 

सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट्स लेने वाले गेंदबाज 

लसिथ मलिंगा - 70 इनिंग्स
हर्षल पटेल - 79 इनिंग्स
भुवनेश्वर कुमार - 81 इनिंग्स
राशिद खान - 83 इनिंग्स
अमित मिश्रा - 83 इनिंग्स
अशिश नेहरा - 83 इनिंग्स
युजवेंद्र चहल - 84 इनिंग्स 

तेज गेंदबाज का 2021 में उनका सबसे सफल सीजन था जिसमें उन्होंने 15 मैचों में 14.34 के औसत और 8.14 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट लिए। उस सीजन में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 5/27 थे। उन्हें 'पर्पल कैप' से नवाजा गया जो एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को दिया जाने वाला सम्मान है। 

आईपीएल इतिहास में शीर्ष पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज 

ड्वेन ब्रावो (183 विकेट) 
युजवेंद्र चहल (174 विकेट) 
लसिथ मलिंगा (170 विकेट) 
अमित मिश्रा (169 विकेट) 
रविचंद्रन अश्विन (161 विकेट) 

Content Writer

Sanjeev

Related News

इस तेज गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड, 8 विकेट लेकर खास लिस्ट में दर्ज करवाया नाम

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स के मुख्य कोच बने रिकी पोंटिंग

क्रिकेट ज्ञान परखें : गेंदबाजी के इन 6 गजब रिकॉर्ड के बारे में क्या जानते हैं आप ?

IPL 2025 मेगा नीलामी पर बड़ी अपडेट, नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में होने की संभावना

IPL ने भारतीय बल्लेबाजों को निडर बनाया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बोले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

Travis Head ने तोड़ा फिंच का कैलेंडर ईयर वाला रिकॉर्ड, बन गए नंबर वन

IPL के इस नियम को SA20 में लागू करना जल्दबाजी होगी : पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ

''विराट कोहली संन्यास लेने वाले आखिरी प्लेयर होंगे''

ENG vs SL : पाथुम निसांका ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में रखे जाएंगे सदियों तक याद

‘IPL में 130 रुपये में भी नहीं बिकेगा’ – यूट्यूबर ने पाकिस्तान के बल्लेबाज का उड़ाया मजाक