हर्षल पटेल ने कहा- इस कारण फेंकी गई थी नो बॉल, खुश हूं कि विराट ने मुझ पर भरोसा जताया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 11:51 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 6 रन से मैच जीत लिया। इस मैच में बेंगलुरु के गेंदबाजों ने मैच में शानदार वापसी कराई और टीम को जीत दिलाई। इस मैच में शहबाज अहमद ने एक ओवर में तीन विकेट चटका कर मैच का पासा अपनी टीम की ओर पलट दिया। लेकिन आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ओवर कराने आए लेकिन उन्होंने राशिद खान को नो बॉल फेंक दी जिस पर उन्होंने छक्का जड़ दिया। अब इस पर हर्षल पटेल ने बयान दिया है। हर्षल पटेल ने कहा कि उनके हाथ में पसीना आ गया था जिस कारण नो बॉल हो गई।

हर्षल पटेल ने कहा कि मेरे हाथों पसीना आ रहा था लेकिन नो बॉल फेंकने के लिए कोई बहाना नहीं है। यह साधारण गलती है और मैं इसे आगे नहीं दोहराउंगा। मैंने पहले ही कहा था कि मैं दबाव में गेंदबाज करूंगा और मैं खुश हूं कि कप्तान विराट कोहली ने मुझ पर भरोसा जताया। उन्होंने आगे कहा कि यहां सभी खेलों में ऐसा चलन है कि आप केवल तभी स्कोर कर सकते हैं जब गेंद कठोर हो और गेंद के नरम होने पर वास्तव में  खेलना मुश्किल हो जाता है। यहां होने वाले सभी खेलों को देखते हुए, खेल में बने रहना और कभी हार न मानना हमेशा महत्वपूर्ण होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News