वह टेक्नीकल बहुत स्ट्रॉन्ग थे, मुझे उन्हें गेंदबाजी करने से नफरत थी : ब्रैट ली
punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 02:56 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महानतम तेज गेंदबाज ब्रैट ली ने बीते दिनों लीजेंड क्रिकेट लीग में विश्व जायंट्स को जितवाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी। इंडिया महाराजासा के खिलाफ अहम मैच में ब्रेट ली ने आखिरी ओवर में आठ रन बचाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया था। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ बातचीत में ब्रैट ली ने बताया कि भारत के सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करने से उन्हें नफरत थी।
ली ने तेंदुलकर को अपने करियर में सबसे मुश्किल बल्लेबाज माना और साथ ही कहा कि वो उन्हें गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते थे। ब्रैट ली ने अपने लंबी करियर में 14 बार सचिन तेंदुलकर को आऊट किया है, लेकिन इसके बावजूद वह उन्हें मजबूत बल्लेबाज मानते हैं। ली ने शोएब अख्तर के यू-ट्यूब चैनल पर कहा- मैं सचिन को गेंदबाजी करने से नफरत करता था, क्योंकि वह बहुत अच्छे थे। बेहतरीन तकनीक। मुझे हमेशा स्पिन का सामना करना मुश्किल लगता था, इसलिए मुरलीधरन जैसे किसी को गेंदबाज का सामना मैं नहीं करना चाहूंगा। उनका सामना करना मुश्किल था, मैं उनकी गेंदबाजी कभी नहीं समझ पाया।
ब्रेट ली ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जैक कैलिस को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना। उन्होंने कहा कि इसमें कोई सवाल ही नहीं है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर हैं। वहीं, भारत में खेलने पर ब्रेट ली ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं। उपमहाद्वीप में खेलना बहुत अच्छा रहा है, लेकिन मैंने अपना अधिकांश समय भारत में बिताया है क्योंकि जाहिर तौर पर वहां बहुत सारे अवसर हैं।