विश्व कप फाइनल में हार से टूटे भारतीय खिलाड़ियों के दिल, पोस्ट डालकर दिखाया दर्द

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 05:56 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया (Team india) को फाइनल मुकाबले में निराशा झेलनी पड़ी। पहले खेलकर भारतीय टीम जब 240 रन ही बना पाई तो जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत मैच 7 विकेट से जीत लिया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल था तो वहीं मजबूत मानसिकता वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दिल भी इस हार से टूटा। इन सबने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में हार के बाद अपनी भावनाओं का इजहार किया।

 

श्रेयस अय्यर ने ‘एक्स' पर लिखा कि  हमारा दिल टूट गया है, हम अब भी उस निराशा से बाहर नहीं निकल पाए हैं। इससे उबरने में अभी और समय लगेगा। उन्होंने लिखा कि मेरा पहला विश्व कप एक ऐसा अनुभव था जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया। शुरुआत से अंत तक हमारा समर्थन करने के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड), टीम प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ, मेरे साथियों और आप सभी प्रशंसकों को धन्यवाद। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अद्भुत अभियान के लिए बधाई।

 

 

शुभमन गिल ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम स्टोरी' पर लिखा कि कल के मैच के बाद लगभग 16 घंटे हो गये लेकिन अभी भी उतना ही दर्द हो रहा है जितना पिछली रात हुआ था। कभी-कभी अपना सब कुछ दे देना पर्याप्त नहीं होता। हम अपने अंतिम लक्ष्य से पीछे रह गए लेकिन इस यात्रा में हर कदम हमारी टीम की भावना और समर्पण का प्रमाण रहा है। हमारे अविश्वसनीय प्रशंसकों के लिए, हमारे उतार-चढ़ाव में आपका अटूट समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। यह अंत नहीं है, यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हम जीत नहीं जाते। जय हिंद।

 

 

शमी ने एक और पोस्ट में लिखा कि आप कुछ मैच जीतते हैं, कुछ हारते हैं। हमारे लिये इसे पचा पाना मुश्किल है लेकिन हमें अपना हौसला बनाए रखना होगा।

 

 

भारत की 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे अश्विन ने लिखा कि कल रात दिल बहुत बुरी तरह टूटा। टीम में हर किसी के लिए यह यादगार अभियान रहा। कोहली, शमी, रोहित और बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए कहा कि आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज ‘ऑस्ट्रेलिया' की सराहना किए बिना नहीं रह सकता। उन्होंने कल मैदान पर जो किया वह अविश्वसनीय था। उन्हें छठी विश्व कप जीत पर बधाई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News

Recommended News