इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट बोलीं - लीग्स की बजाय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में निवेश करने की जरूरत
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 01:16 PM (IST)

ब्रिजटाउन: इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक निवेश की वकालत करते हुए आशंका जताई कि तेजी से फल-फूल रहे फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण महिला क्रिकेट प्रभावित हो सकता है। इंग्लैंड की महिला टीम इस समय सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस दौरे में टी20 श्रृंखला का पांचवा और अंतिम मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। इंग्लैंड ने वनडे श्रृंखला में 3-0 से जीत दर्ज की जबकि टी20 श्रृंखला में वह 4-0 से आगे चल रहा है।
नाइट ने पांचवें मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं के शुरू होने से काफी बदलाव आ गया है और मेरा मानना है कि ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अधिक ध्यान देना महत्वपूर्ण है। इसे सभी देशों में मजबूत बनाना जरूरी है ताकि यह खेल का सबसे प्रमुख अंग बना रहे।'' पुरुषों की फ्रेंचाइजी लीग की तरह अब महिला लीग के आयोजन का चलन भी बढ़ रहा है और नाइट का मानना है कि महिला क्रिकेटर भी कई अन्य पुरुष क्रिकेटरों की तरह फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता दे सकते हैं
नाइट ने कहा,‘‘आप पुरुषों के खेल में बदलाव देख रहे हैं और अगर महिलाओं ने भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अधिक महत्व देना शुरू कर दिया तो महिला क्रिकेट काफी प्रभावित हो सकता है। इसलिए मेरा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक निवेश करने की जरूरत है।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल