हीना ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल में क्वालीफिकेशन विश्व रिकार्ड की बराबरी की

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 09:52 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय चयन ट्रायल एक और दो की महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्वालीफाइंग विश्व रिकार्ड की बराबरी की। युवा ओलंपिक चैंपियन मनु भाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

ट्रायल का आयोजन डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में किया जा रहा है। हीना ट्रायल एक के दौरान क्वालीफिकेशन में 587 अंक के साथ 319 निशानेबाजों के बीच शीर्ष पर रहीं। उनका यह स्कोर गत ओलंपिक और विश्व चैंपियन यूनान की अन्ना कोराकाकी के विश्व रिकार्ड के बराबर है। युवा ओलंपिक खेलों की विजेता मनु 579 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
heena sidhu image

दिन के अन्य मुख्य नतीजों में राजस्थान के दिव्यांश सिंह पंवार और गुजरात की हेमा केसी ने उलटफेर किए। दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सीनियर पुरुष, युवा पुरुष और जूनियर पुरुष तीनों स्पर्धाओं का स्वर्ण पदक जीता। हेमा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में महिला विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम मोदगिल को पछाड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News