पंजाब के कोच माइक हेसन ने कहा- सतर्कता की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 04:08 PM (IST)

कोलकाता: किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल मैच में आंद्रे रसेल की धुआंधार पारी ने मैच का रूख पटलने वाला करार देते हुए कहा कि सतर्कता की कमी के कारण जिस गेंद पर वह आउट हुए वह नोबॉल हो गई। रसेल पारी की 17वें ओवर में जब पांच गेंद में तीन रन बनाकर खेल रहे थे तब वह मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए लेकिन वह नोबाल थी क्योंकि पंजाब के तीन ही क्षेत्ररक्षक 30 गज के दायरे के भीतर थे जबकि न्यूनतम चार क्षेत्ररक्षक इस दायरे में होने चाहिए। 

PunjabKesari
रसेल ने 17 गेंद पर 48 रन बनाये जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे। उनकी आतिशि पारी से केकेआर ने चार विकेट पर 218 रन बना लिए। जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी। रसेल ने इसके बाद क्रिस गेल का विकेट भी लिया और दो मैचों में लगातार दूसरी बार मैच ऑफ द मैच बने। हेसन ने 28 रन से मैच गवांने के बाद कहा, ‘जब आप रसेल को गेंदबाजी कर रहे है तो आपको हर चीज का ध्यान रखना होता है। वह मैच का पासा पलटने वाले खिलाड़ी है।’

हेसन ने आगे कहा, ‘मैच का पासा 17वें ओवर में पलटा। जाहिर है हमने रसेल के खिलाफ योजना बनाई थी और उसे ठीक से उसे लागू भी किया लेकिन हम मैदान में सतर्क नहीं थे और यहीं से मैच का रूख मुड़ गया।’ उन्होंने कहा, ‘हमने जश्न मनाना शुरू किया ही था और उसके बाद चीजें बदल गई (नोबोल के कारण)। हम उन्हें अंतिम के ओवरों में 12-14 रन पर नहीं रोक सके और 22 से 24 रन लुटाए, शायद यही से मैच का रूख बदल गया।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News