स्पेन की हार के बाद हिएरो ने भविष्य से जुड़े सवाल टाले

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 06:14 PM (IST)

मॉस्कोः  स्पेन के कोच फर्नांडो हिएरो ने विश्व कप प्री क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में मेजबान रूस के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा कि यह उनके भविष्य पर विचार करने का सही समय नहीं है। मॉस्को में मुकाबला निर्धारित और अतिरिक्त समय में 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद रूस ने पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से जीत दर्ज की जिसमें गोलकीपर इगोर एफिनकीव ने कोके और इयागो अस्पास के प्रयासों को नाकाम किया।

PunjabKesari

टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर युलेन लोपेटगुई को बर्खास्त किए जाने के बाद हिएरो को कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। अगले सत्र में रीयाल मैड्रिड के कोच का पद स्वीकार करने के बाद लोपेटगुई को बर्खास्त किया गया था। भविष्य की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर हिएरो ने कहा, ‘‘मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि फिलहाल इस पर बात करने का समय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें इस मुश्किल लम्हें को साझा करने की जरूरत है। हम सभी इस टूर्नामेंट में शानदार चीजें करना चाहते थे। हम इस असाधारण खिलाडिय़ों की पीढ़ी के बारे में बात कर रहे हैं और हम विश्व कप में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी उम्मीद की जा रही थी।’’

PunjabKesari

हिएरो ने इन सुझावों को खारिज कर दिया कि अगर रूस आने के बाद स्पेन महासंघ लोपेटगुई को बर्खास्त करने का फैसला नहीं करता तो टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सकता था। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इस मैच को जीतने का मौका था लेकिन हमें पेनल्टी शूटआउट खेलना पड़ा जो लॉटरी की तरह है और हम भाग्यशाली नहीं थे।’’  

PunjabKesari      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News