हाॅकी ऑस्ट्रेलिया ने आग पीड़ितों की मदद करने पर हाॅकी इंडिया का आभार व्यक्त किया

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 02:44 PM (IST)

मेलबर्न : हाॅकी ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद करने के लिए हाॅकी इंडिया का आभार व्यक्त किया है। हाॅकी ऑस्ट्रेलिया की अध्यक्ष मेलेनी वूसनाम ने हाॅकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद का मदद के लिए आभार व्यक्त किया।

हाकी इंडिया ने ‘रेडक्रास बुशफायर अपील' में 25,000 डाॅलर का दान दिया। इसके अलावा उसने हाॅकी ऑस्ट्रेलिया को नीलामी के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीमों के हस्ताक्षर वाली दो शर्ट भी प्रदान की।

वूसनाम ने कहा, ‘मैं हमारे देश में इस मुश्किल समय में हमारे अंतरराष्ट्रीय साथियों से मिले सहयोग का जिक्र करना चाहती हूं। हम हाॅकी इंडिया का रेडक्रास बुशफायर अपील में योगदान को स्वीकार करते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं।' 

Sanjeev

Related News

पेरिस ओलंपिक में कोकीन खरीदने की कोशिश करने वाला ऑस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी निलंबित

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को मिला चौथा गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को दूसरे टी20 में धरड़ा, चुटकी बजाते ही छीन ली टी20 सीरीज

बुमराह की प्रतिभा ने ऑस्ट्रेलिया में भारत को बढ़त दिलाई : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

Asian Champions Trophy 2024: भारत-पाकिस्तान के बीच चौथे क्वार्टर का खेल शुरू, टीम इंडिया 2-1 से आगे

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए राइजिंग स्टार को दी रेस्ट, यह रही टीम

ENG vs AUS : टीम हैट्रिक का शिकार हुई ऑस्ट्रेलिया, मात्र 14 रन जोड़ हुई ऑलआऊट

ENG vs AUS 1st ODI : बेन डंकेट के 95 रन, ऑस्ट्रेलिया को मिला 316 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया में जब तक गौतम गंभीर हैं, कोई नीरस पल नहीं आएगा : अजय जडेजा

Duleep Trophy : प्रथम सिंह और तिलक वर्मा के शतक,  इंडिया डी को मिला 489 रन का लक्ष्य