हॉकी वर्ल्ड कप: फाइनल देखने कलिंगा स्टेडियम पहुंचेंगे सचिन तेंदुलकर

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 10:19 AM (IST)

भुवनेश्वर: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को कलिंगा स्टेडियम में बेल्जियम और नीदरलैंड के बीच होने वाले हाॅकी विश्व कप फाइनल को देखने के लिए गैलरी में मौजूद रहेंगे। तेंदुलकर ने ट्वीट करके पुष्टि की कि वह भारत की मेजबानी वाले इस टूर्नामेंट का समर्थन करने के लिए भुवनेश्वर जाएेगे। उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को विश्व स्तरीय इंतजाम करने के लिए बधाई भी दी।
PunjabKesari
तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘पूरा देश पुरूष हाॅकी विश्व कप 2018 का समर्थन कर रहा है, यह दिल को छू लेने वाला है। विश्व स्तरीय इंतजामात के लिए नवीन पटनाकय, हाॅकी इंडिया को बधाई। समर्थन देने के लिए मैं कल कलिंगा स्टेडियम पहुंचूंगा। वहीं मिलते हैं।’ पूर्व क्रिेकट जैसे अनिल कुंबले और वीरेंद्र सहवाग हाॅकी मैच के लिए भुवनेश्वर का दौरा कर चुके हैं। विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शाहरूख खान, माधुरी दीक्षित, ए आर रहमान और सलमान खान ने प्रस्तुति पेश की थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News