विश्व कप को लेकर सहवाग की बढ़ी चिंता, कहा- सेमीफाइनल में इन दो टीमों से ना हो मैच

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 07:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल खत्म होेने के बाद अब क्रिकेट फैंस बेसर्बी से विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं। 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग को यकीन है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी। वहीं, उन्होंने सेमीफाइनल मैचों के लिए अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस दौरान भारत का मैच आस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की टीमों से ना हो।  

कोहली की टीम में पांड्या जैसा ऑलरांउडर 

विश्व कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा रह चुके सहवाग ने एक मशहूर क्रिकेट न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारी उस टीम में हार्दिक पांड्या जैसा ऑलरांउडर नहीं था जो आज पांड्या के रूप में विराट कोहली की टीम में है। उन्होंने कहा, मारे पास 6 बेहतरीन बल्लेबाज और 4 बेहतरीन गेंदबाज हैं और हार्दिक जैसा ऑलरांउडर है।

PunjabKesari

पहले तीन-चार मैच महत्वपूर्ण

सहवाग ने आगे कहा कि इंग्लैंड की पिचों पर नई गेंद मुश्किल पैदा कर सकती है और ऐसे में संभल कर खेलना पड़ेगा। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी नई गेंद निकाल सकते हैं। हमारे लिए पहले तीन-चार मैच महत्वपूर्ण हैं और अगर इनमें टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह (भारतीय टीम) सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, ये मेरा विश्वास है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल जरूर खेलेगी। 

सेमीफाइनल मैचों को लेकर चिंता में सहवाग 

जहां एक तरफ सहवाग को भारत के सेमीफाइनल में जाने की पूरी उम्मीद है। वहीं उनको इस बात को लेकर चिंता भी है कि भारत फाइनल में जाने से चूक सकता है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर सेमीफाइनल में भारत के सामने आस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की टीम रहती है तो फिर मुकाबला कठिन होगा। यदि ऐसा नहीं होता तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के साथ ही विश्व कप भी जीत सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News