IPL मैचों के बीच तनाव कैसे दूर करते हैं खिलाड़ी, सामने आई जबरदस्त फोटोज-वीडियोज

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 12:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर ना केवल मैदान बल्कि इससे बाहर भी अपना अधिकांश वक्त बिताने के मामले में चैंपियन हैं। इसकी वजह बीते 26 मार्च से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के व्यस्त शेड्यूल के साथ मैच के नतीजों के रूप में सामने आने वाले तनाव को लेकर उनकी बेहतरीन प्रतिक्रिया है क्योंकि ये खिलाड़ी आराम करने के साथ खुद को तनाव मुक्त करने के लिए अपनी पसंदीदा गतिविधियों में शामिल होने के लिए समय निकाल रहे हैं। 

इसी कड़ी में गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्वीमिंग पूल में भीगते हुए और टीम के साथ वॉलीबॉल खेलने का आनंद ले रहे हैं। 

वहीं उमेश यादव वजन उठाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करते रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस तेज गेंदबाज ने अब तक पांच मैचों में 10 विकेट लिए हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने जिम में वेट लिफ्टिंग की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "नो स्ट्रगल, नो प्रोग्रेस।
 

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने नेट्स पर अपने अभ्यास सत्र से तस्वीरें शेयर की हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News