"मैंने उन्हें दिल से सच्ची सलाह दी थी", पंत के एक्सीडेंड के बाद वायरल वीडियो पर शिखर का बयान आया सामने
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 12:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को उस समय एक तगड़ा झटका लगा, जब पिछले साल 30 दिसंबर को भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटना में घायल होने की खबर सामने आई। यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार के पड़खचे उड़ गए और इसी के साथ कार में आग भी लग गई, गनीमत यह रही कि पंत इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। पंत की कार दुर्घटना के बाद शिखर धवन की एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह पंत को गाड़ी धीरे चलाने की सलाह दे रहे थे। अब उसी वीडियो पर शिखर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनकी पंत को दी गई दिल से वास्तविक सलाह थी।
वायरल वीडियो पर चर्चा करते हुए शिखर ने कहा, "सबसे पहले, मुझे खुशी है कि ऋषभ पंत दुर्घटना में बच गए और अब वह ठीक हो रहे हैं। मैं उनसे बात करता रहता हूं। मैंने उसे एक बार ड्राइव करते हुए देखा था और जब उन्होंने मेरा इंटरव्यू लिया तो मैंने उन्हें सावधानी से ड्राइव करने के लिए कहा था। मुझे यह बात याद भी नहीं थी, लेकिन किसी तरह यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मैंने उन्हें दिल से सच्ची सलाह दी थी और सावधानी से गाड़ी चलाने के लिए कहा था।"
धवन ने आगे कहा, "जब आप 20-21 साल के होते हैं तो सभी में वह उत्साह होता है। ऋषभ पंत अकेले नहीं हैं, जिन्होंने तेजी से गाड़ी चलाई है। मैंने भी ऐसा तब किया था जब मैं उस उम्र का था। कई अन्य युवाओं ने भी ऐसा ही किया होगा। इस पर लगाम लगाना जरूरी है। मैंने उन्हें थोड़ी देर से सलाह दी थी, लेकिन हाँ मैंने उन्हें वह सलाह दी थी।"
Shikhar Dhawan gave Rishabh Pant right advice about driving. pic.twitter.com/XxFRE5K74j
— Ameee ♥ (@kohlifanAmeee) December 30, 2022
गौरतलब है कि पंत के कार एक्सीडेंट के बाद वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पंत और धवन आपस में बातचीत कर रहे थे। पंत वीडियो में पूछते हैं कि आप कौनसी एक सलाह मुझे देंगे, जिसके जवाब में धवन ने कहा था, "गाड़ी आराम से चलाया कर।" यह वीडियो पंत के एक्सीडेंट के बाद वायरल हुई थी।
वहीं पंत की सेहत की बारे में बात करें तो दुर्घटना के 3 महीने के बाद पंत अब ठीक हो रहे हैं। हाल ही में उनके चलने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था और ऐसा माना जा रहा है कि पंत को पूरी तरह से रिकवर होने में लंबा समय लगेगा। कार दुर्घटना में पंत के घुटने का लिगामेंट फट गया था, जिसकी सफल सर्जरी की गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता