लड़का-लड़की से फर्क नहीं, स्वस्थ हो मेरा बच्चा : सानिया

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अगले महीने मां बनने वाली है। इससे पहले सानिया का एक वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सानिया अपने आने वाले बच्चे को मैसेज देते हुए दिखती है। सानिया ने वीडियो में कहा है कि उसे अपनी अजन्मे बच्चे के लिंग की नहीं बल्कि उसके अच्छे स्वास्थ्य की चिंता है। वह इसके लिए प्रार्थना करती है। सानिया ने कहा कि मैं सिर्फ अपने होने वाले बच्चे को ही नहीं, बल्कि सभी बच्चों को यह महत्वपूर्ण संदेश देना चाहूंगी कि अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करो, चाहे वह कितना भी मुश्किल या साधारण व्यक्ति की पहुंच से बाहर ही क्यों न हो, और खुद पर भरोसा करो।

PunjabKesari

सानिया ने कहा- और जहां तक मेरे बच्चे का सवाल है तो मैं आशा करती हूं और इसके लिए प्रार्थना करती हूं कि वह एक स्वस्थ बच्चा हो। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह लड़का है या लड़की है, जो कि कुछ लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा- इसके अलावा मैं उससे कहना चाहूंगी कि खुद पर भरोसा करो और हमेशा याद रखो कि जो तुम करना चाहो उसे करने की तुम्हें आजादी है। लेकिन इस समय मैं केवल अपने बच्चे की स्वास्थ्य की चिंता कर रही हूं। बता दें कि सानिया ने 2010 में पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की थी। शादी के 8 साल बाद दोनों के घर बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News