मैं भारत के लिए खेल रहा हूं या नहीं, मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं : साहा

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 08:07 PM (IST)

अहमदाबाद: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 40 टेस्ट खेल चुके भारत और गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा अब भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। साहा पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और वह क्या भारतीय टीम में अब फिर से वापसी कर पाएंगे इसकी संभावनाएं काफी कम दिख रही है। हालांकि, आईपीएल 2023 में साहा की कोशिश रहेगी कि वह फिर से अपनी फॉर्म को हासिल करें। भारतीय टीम में साहा दोबारा जगह बना पाते हैं या नहीं ये देखने की बात होगी, लेकिन साहा का कहना है कि वह भारतीय टीम में जगह बनाने के बात नहीं सोचते , बल्कि वह चीजों को सरल रखने की कोशिश करते हैं।

साहा ने कहा, ‘‘मैं भारत के लिए खेल रहा हूं या नहीं, मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं। अब मैं सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहा हूं, मैं एक बार में एक ही मैच पर ध्यान देना चाहता हूं और इसी के अनुसार तैयारी करता हूं और वैसे भी हर किसी का रवैया अलग होता है। '' 

साहा ने आईपीएल 2023 का जिक्र करते हुए अपनी टीम के साथी खिलाड़ी शुभमन गिल की तारीफ भी की। साहा का कहना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शुभमन गिल जब दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उनके लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। गिल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले तीन महीने शानदार रहे हैं और उन्होंने अपने टी20 खेल में भी काफी सुधार किया है। 

PunjabKesari

साहा ने वर्चुअल बातचीत के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘शुभमन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। उनके साथ बल्लेबाजी करना इतना आसान होता है। हम जानते हैं कि अगर गुजरात टाइटन्स को अच्छा प्रदर्शन करना है तो मुझे, शुभमन और तीसरे नंबर पर साई (सुदर्शन) को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। फिर यह टीम के लिए आसान बन जाता है। '' 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब शुभमन दूसरे छोर पर होता है तो मैं आराम से अपना नैसर्गिक खेल खेल सकता हूं। जब शुभमन तेजी से रन बनाता है तो मेरे, साई और विजय जैसे बल्लेबाज के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। '' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News