प्लेयर ऑफ द मैच बनकर बोले Quinton de kock- मैच से पहले मैं नर्वस था, अब थका हुआ हूं
punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 11:05 PM (IST)
खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 में क्विंटन डी कॉक (Quinton de kock) का प्रदर्शन यादगार रहा है। वह 3 शतक लगाकर विश्व कप के टॉस स्कोरर भी बन गए हैं। उन्होंने जब रन बनाए टीम को बड़ी जीत दिलाई। वानखेड़े में भी उन्होंने अपनी टीम को शतक लगाकर 382 रन तक पहुंचाया जिसके बाद टीम को 149 रन से जीत मिली। डिकॉक अपनी शतकीय पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने मैच के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, मैं संतुष्ट होने के बजाय (एक शानदार पारी के बाद) थोड़ा अधिक थका हुआ हूं, मुझे लगता है कि हम सभी ने वास्तव में अच्छा खेला और सभी ने अपना काम किया।
डीकॉक ने कहा कि हमने प्वाइंट टेबल पर दो अंक और हासिल कर लिए हैं। अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि यह बस हो रहा है (भारत में उसकी रूपांतरण दर के बारे में बोलते हुए)। आज सुबह मैं थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन यह एक अच्छा दिन था और मैंने थोड़ा मजा किया और अन्य 2 अंक प्राप्त करना बहुत अच्छा है। वह (क्लासेन) वास्तव में अद्भुत रहा है। वह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सभी लोगों के लिए खास रहे हैं। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।
सबसे तेज 20वां वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी
108 - हाशिम अमला
133 - विराट कोहली
142 - डेविड वार्नर
150 - क्विंटन डी कॉक
175 - एबी डिविलियर्स
183 - रोहित शर्मा
195 - रॉस टेलर
197 - सचिन तेंदुलकर
डीकॉक इस रिकॉर्ड में हमवत्न डीविलियर्स से आगे निकल गए हैं। हालांकि वनडे में डीविलियर्स के 25 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना डीकॉक के लिए मुश्किल है। लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाजों की टॉप लिस्ट में जगह बनाने में जरूर कामयाब हो गए हैं।
मैच की बात करें तो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने महमुदुल्लाह के सैकड़े के बावजूद मंगलवार को यहां बांग्लादेश को 149 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी वनडे विश्व कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स