IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने के बाद नोर्जे का बड़ा बयान, कहा- मुझे इसकी जानकारी नहीं

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 05:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच के दौरान इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकते हुए नया रिकाॅर्ड बना दिया है। नोर्जे ने 156 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इससे पहले आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डेल स्टेन (154.5 किलोमीटर प्रतिघंटा) ने फेंकी थी। आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले नोर्जे हालांकि इस बात का कोई अंदाजा नहीं था। 

नोर्जे ने मैच के बाद इस बारे में बात करते हुए कहा, सच में? मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं, मैं ये पहली बार सुन रहा हूं। मुझे यह पिछले कुछ दिनों से महसूस हो रहा है। कुछ परिणाम देखकर अच्छा लगा। बटलर ने उसे वास्तव में अच्छा खेला। उम्मीद नहीं थी कि वह पहली 6 गेंद खेलेंगे। शायद वह उस डिलीवरी से कुछ और उम्मीद कर रहा था। मैं अपनी क्षमता पर अड़ा रहा और इसका फल भी मिला। दूसरे विकेट की उम्मीद नहीं थी। 

उन्होंने आगे कहा, हमें रायन के रूप में एक अच्छा कोच मिला है। केजी के साथ काम करना अच्छा लग रहा है। तुषार नेट्स में पसीना बहाते हैं। उनके साथ अपना अनुभव साझा कर रहा हूं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News