ओपनिंग के लिए मारनस लाबुशेन ने ठोका दावा, बोले- दूधिया रौशनी में खेलने से आई दिक्कत

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 12:49 PM (IST)

एडीलेड : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने को लेकर कोई बात नहीं हो रही है लेकिन अगर उनसे ऐसा कहा जाता है तो वह इसके लिए तैयार हैं। डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की पहला टेस्ट नहीं खेल पायेंगे जबकि जो बन्र्स खराब फार्म में जूझ रहे हैं। ऐसे में यहां 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में लाबुशेन पारी की शुरूआत कर सकते हैं।

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, Adelaide Test, AUS vs IND, Marnus Labuschagne, Test Series, Australia vs India, India tour of Australia, cricket news in hindi, Sports news,

लाबुशेन ने कहा- ऐसी कोई बात नहीं हो रही है। मैं इस समय तीसरे नंबर पर उतरता हूं। मैं सिर्फ बल्लेबाजी की तैयारी कर रहा हूं, पहले नंबर पर उतरूं या तीसरे। मैं गेंद का सामना करने के लिए तैयार हूं, हालात कुछ भी हों। उन्होंने कहा- मैंने पिछले सत्र में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की तो उम्मीद है कि वहीं उतरूंगा। लेकिन मेरा काम गेंद का सामना करना है, चाहे किसी भी क्रम पर उतरूं।

लाबुशेन ने कहा कि टीम के हित में वह कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा- टीम को पारी की शुरूआत मुझसे करानी है तो मैं करूंगा। यह टीम का खेल है और हमें देखना होगा कि टीम को क्या जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि वह दूधिया रोशनी में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हैं क्योंकि खिलाडिय़ों को चुनौती का पता है।

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, Adelaide Test, AUS vs IND, Marnus Labuschagne, Test Series, Australia vs India, India tour of Australia, cricket news in hindi, Sports news,

लाबुशेन ने कहा- हम बिल्कुल तैयार हैं। हमने वनडे में जसप्रीत बुमराह का सामना किया जिसने आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी की। हमें पता है कि हमारे सामने कौन है। हमें फोकस बनाए रखना है और उसके अनुसार तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि नेट्स पर मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों को खेलकर आस्ट्रेलियाई टीम बेहतर हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News