इयान चैपल ने हार्दिक पांड्या को लेकर बोल दी बड़ी बात

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्लीः आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) का मानना है कि अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वर्तमान श्रृंखला के दौरान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंदबाजी से सीख लेता है और यह श्रृंखला इस आलराउंडर के करियर के लिये मील का पत्थर साबित हो सकती है। चैपल के साथ ही मानना है कि पंड्या को वर्तमान लाइन अप में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए।           

हार्दिक पंड्या को इस नंबर पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए 

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो में अपने कालम में लिखा, ‘‘भारत की तेज गेंदबाजी आलराउंडर की खोज का काम अब भी प्रगति पर है लेकिन हार्दिक पंड्या ने कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी महत्वपूर्ण साझेदारी में अपने निसंदेह कौशल के साथ मजबूती और अनुशासन दिखाया।’’ 
PunjabKesari, ian chappell image
चैपल ने कहा, ‘‘हो सकता है कि नंबर छह पर उतारने से उनका बल्लेबाजी में आत्मविश्वास बढ़े और अगर वह गेंदबाजी में स्टोक्स के प्रयासों से सीख ले सकता है तो फिर यह श्रृंखला इस प्रतिभाशाली आलराउंडर के करियर के लिये मील का पत्थर साबित हो सकती है।’’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News