ICC ने मिताली से पूछा सवाल- क्या कभी किसी सट्टेबाज ने उनसे संपर्क किया

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 10:55 PM (IST)

कोलकाताः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज से आईसीसी की पांच दिवसीय बैठक के दौरान पूछा गया कि, क्या उनसे कभी किसी सट्टेबाज ने मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया था। मिताली आईसीसी बैठक के लिए विशेष आमंत्रित के रूप में यहां आई थी। बैठक में महिला क्रिकेट पर भी चर्चा हुई। 

आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह कुछ समय के लिये बैठक में आई थी। उनसे पूछा गया कि क्या कभी उनसे मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि अब तक नहीं।’’ अब जबकि अंडर -19 और महिला मैचों का अधिक से अधिक प्रसारण किया जा रहा है तब आईसीसी ऐहतियाती कदम उठा रही है। मिताली ने इस अवसर पर महिला क्रिकेट में आए आमूलचूल बदलाव की तस्वीर भी पेश की और कहा कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब कोई उन्हें नहीं जानता था लेकिन आज हर कोई उन्हें जानता है। 

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह महिला क्रिकेट के लिए टर्निंग प्वाइंट होगा। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप में जो कुछ हुआ और लोग अब जिस तरह से महिला क्रिकेट को महत्व दे रहे हैं , यह महिला क्रिकेट के लिए अच्छे समय की शुरूआत है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News