0-2 से सीरीज गंवाने पर ICC ने ठोका वेस्टइंडीज टीम पर बड़ा जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 09:59 PM (IST)

दुबई : वेस्टइंडीज पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच शुल्क का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के छह अंक अंक काट दिए गए। वेस्टइंडीज ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए थे जिससे बाद आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने उस पर यह जुर्माना लगाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता के अनुसार धीमी ओवर गति के लिए खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर की दर से मैच शुल्क का 20 प्रतिशत जुर्माना किया जाता है। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 158 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News