गाबा की पिच पर सख्त हुई ICC, दी ‘औसत से नीचे’ की रैंकिंग
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 10:33 PM (IST)

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई गाबा की पिच को ‘औसत से नीचे’ की श्रेणी में रखा है। आईसीसी के आधिकारिक रैफरी रिची रिचडर्सन ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि गाबा की पिच गेंदबाजों के लिए जरूरत से ज्यादा मददगार थी। वहां काफी ज्यादा उछाल था और गेंद अपेक्षा से अधिक स्विंग हो रही थी। मैच के दूसरे दिन कुछ गेंदें नीचे भी रहीं जिसने बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियों को मुश्किल बना दिया।
गौरतलब है कि गाबा टेस्ट सिर्फ 2 दिन में ही नतीजे तक पहुंच गया था। पूरे मैच के दौरान केवल 866 गेंदें फेंकी गईं, जो इसे ऑस्ट्रेलिया में खेला गया दूसरा सबसे छोटा टेस्ट बना देता है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने मैच के बाद कहा था कि यह पिच गेंदबाजों के लिए आवश्यकता से अधिक मददगार है।
रिचडर्सन ने कहा कि मैंने आईसीसी दिशानिर्देशों के अनुसार इस पिच को औसत से नीचे की श्रेणी में पाया क्योंकि इस पर बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला नहीं था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।