मोहाली का मैदान अच्छा, चेन्नई में होते तो 10 लीटर पसीना आ जाता : फाफ

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 11:06 AM (IST)

जालन्धर : चेन्नई टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद करने व शतक से चूकने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हम सब पूरे टच में आ जाते हैं तो स्पष्ट तौर पर आप शतक के लिए जाना चाहते हो। लेकिन श्रेय देना चाहूंगा सैम को, जिन्होंने अंत के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।   ऐसा तब होता है जब गेंदबाजी अच्छी लाइन लैंथ से गेंद करें। ऐसे में स्कोर करना कठिन हो जाता है। हमने पहले पारी में पर्याप्त स्कोर बनाए लेकिन अगर दस रन ज्यादा होते तो इसे पसंद किया जाता। 
फाफ ने कहा कि मोहाली में छह ओवरों के बाद विकेट थोड़ा धीमा हो जाता है। ऐसी पिच पर अश्विन जैसे गेंदबाज को बड़े हिट नहीं लगा सकते। हमें योजना के साथ आगे बढऩा होगा। यहां की स्थितियां स्पष्ट तौर पर चेन्नई से बहुत बेहतर हैं, आपको वहां लगभग 10 लीटर पसीना आता है।

बोनस में : बता दें कि सीजन में अब तक पंजाब की टीम ने आखिरी पावरप्ले में 10.48 की इकोनमी से 40 विकेट लिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News