IML 2025 : 55 साल के जॉन्टी रोड्स की छलांग देखें, नए नवेले ग्लेन फिलिप्स भी शरमा जाए

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:25 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे फील्डर्स में से एक माने जाते जोंटी रोड्स ने 55 साल की उम्र में धमाल मचा दिया है। इंडियन मास्टर्स लीग (IML 2025) खेल रहे जोंटी ने एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की ओर से खेलते हुए अपनी शानदार फील्डिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। आईएमएल 2025 में सेवानिवृत्त क्रिकेट दिग्गज खेलते हैं। इसी के कारण रोड्स को अर्से बाद क्रिकेट मैदान पर फिर से अपना कौशल दिखाने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में रोड्स ने एक शानदार डाइविंग प्रयास से सुर्खियां बटोरीं। उनके प्रयास की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हुई। उन्होंने एक जोरदार शॉट को रोकने के लिए बैकवर्ड पॉइंट पर लंबी डाइव लगाई थी। कमेंटेटर ने इसे सबसे अच्छा फील्डिंग एर्फ्ट भी बताया। 

 

दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 से ज्यादा वनडे कैच लेने वाले रोड्स ने अपने खेल के दिनों (1992-2003) के दौरान बैकवर्ड पॉइंट पोजिशन में क्रांति ला दी थी। उनकी फील्डिंग एर्फ्ट को देखते हुए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के ऑफिशियल चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट की गई। फैंस ने इस पर काफी कमेंट्स किए। एक फैंस ने लिखा- यह 55 वर्षीय दिग्गज द्वारा क्षेत्ररक्षण में दिखाया गया मास्टरक्लास है। एक ने लिखा- यह तो उड़ता पच्छी है। एक ने लिखा- 55 साल के जॉन्टी रोड्स की इस छलांग को देखकर तो नए नवेले फील्डर ग्लेन फिलिप्स भी शरमा जाएं। देखें वीडियो- 

 

 

बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई मास्टर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। वॉटसन ने फाग्र्यूसन के साथ जोड़ी बनाई और पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 186 रन जड़े। फाग्र्यूसन ने 43 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। उन्हें पीटरसन ने आऊट किया। जोंटी रोड्स ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद वॉटसन और बेन डंक टीम को 260 रन तक ले गए। डंक ने 16 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। वॉटसन 61 गेंदों पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 17 ओवरों में 123 रन पर सिमट गई। शेन वॉटसन मैन ऑफ द मैच चुने गए। 



दोनों टीमों की प्लेइंग 11
साउथ अफ्रीका मास्टर्स :
हाशिम अमला, हेनरी डेविड्स, जैक्स कैलिस (कप्तान), रिचर्ड लेवी, अल्वीरो पीटरसन, जोंटी रोड्स, गार्नेट क्रूगर, डेन विलास (विकेट कीपर), रयान मैकलारेन, थांडी त्सबालाला, वर्नोन फिलेंडर
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स : शेन वॉटसन (कप्तान), कैलम फर्ग्यूसन, बेन डंक (विकेट कीपर), डैनियल क्रिश्चियन, नाथन रियरडन, बेन कटिंग, बेन लॉफलिन, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी, ब्राइस मैकगेन, बेन हिल्फेनहॉस
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News