महाराज टी-20 लीग में Mayank Agarwal ने 49 गेंदों में ठोका शतक, 16वें ओवर में जीती टीम
punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 11:33 PM (IST)
खेल डैस्क : मैसुरु के मैदान पर महाराजा ट्रॉफी टी-20 लीग (Maharaj T20 League) में बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम ने कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के आतिशी शतक की मदद से 16वें ओवर में ही लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर ली। बेंगलुरु ब्लास्टर्स को जीत के लिए 174 रन बनाने थे। ऐसे समय में मयंक ने अकेले ही मोर्चा संभाला और 49 गेंदों में 10 चौके और छह छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर अपनी टीम को नौ विकेट से एकतरफा जीत दिला दी।
मैच की बात करें तो शिवामोंगा स्ट्राइक्र्स की टीम ने पहले खेलते हुए 19 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। उनकी शुरूआत अच्छी रही। रोहन कदम ने 52 गेंदों में आठ चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन तो बीआर शरथ ने 45 गेंदों में पांच चौकों की मददसे 51रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। अंत में कप्तान के गौथम ने 12 गेंदों में 18 तो अविनाश ने 5 गेंंदों में 13 रन बनाकर स्कोर 173 पर ला खड़ा किया।
जवाब में खेलने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम ने तूफानी शुरूआत की। चेतन ने 15 गेंदों में जहां चार चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाए तो वहीं, अनीष ने 30 गेंदों में 35 रन बनाकर मयंक का भरपूर साथ दिया। मयंक ने आतिशी शतकीय पारी के दौरान विकेट के चारों ओर शॉट लगाए। उन्होंने स्टेलिन हूवर की गेंदों पर जमकर रन कूटे। स्टेलिन महज 10 गेंदें फेंककर 32 रन लुटा दिए। इसी तरह कप्तान गौथम ने 4 ओवर में 45 रन लुटा दिए जबकि उन्हें विकेट भी कोई नहीं मिला।