IND v SA: रांची टेस्ट में रोहित शर्मा ने जड़ा दोहरा शतक, बना डाले कई खास रिकार्ड्स

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 01:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत की  बल्लेबाजी जारी है। ऐसे मे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट मेंं पहला दोहरा शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही हिटमैन ने मैच में अपने बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन दिखाया और मैच मेें कई रिकार्ड्स बना डाले। तो आइए एक नजर डालते है रोहित शर्मा की इस पारी के दौरान कौनसे-कौनसे रिकॉर्ड बनाए...... 

PunjabKesari
1-
रोहित शर्मा एक सीरीज में ओपनर के रूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। एक खिलाड़ी के रूप में वे ऐसा करने वाले आठवें प्लेयर हैं। आखिरी बार उनसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने 2012/2013 में किया था। 

PunjabKesari
2- रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल दोनों में 200+ का स्कोर करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल यह कारनामा कर चुके हैं। 

PunjabKesari
3- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का यह तीसरा शतक है। इसी के साथ हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा एक टेस्ट सीरीज में 3 या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए। 

PunjabKesari
4- रोहित शर्मा से पहले सुनील गावस्कर 3 अलग-अलग सीरीज में 3 या उससे ज्यादा शतक ठोकने का कारनामा कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने अपने करियर में 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। इस सीरीज से पहले रोहित के नाम सिर्फ तीन शतक थे। लेकिन उनके नाम 30 टेस्ट मैचों में छह शतक हो गए हैं। भारतीय धरती पर रोहित के नाम टेस्ट मैचों में 6 शतक हो गए हैं। 

PunjabKesari
5- रोहित शर्मा जनवरी 2013 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 12 बार यह स्कोर बनाया है। उनके आगे विराट कोहली हैं। उन्होंने 13 बार यह कारनामा किया है।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News