IND v SA टेस्ट सीरीज : सामने आई टॉप 5 बल्लेबाजों, गेंदबाजों और सर्वश्रेष्ठ औसत की लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 06:18 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका पर क्लीन स्विप दिलाने में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी अहम योगदान दिया। बल्ले में जहां मयंक और रोहित ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देकर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाया तो वहीं, गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिन गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदें फेंककर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को उठने नहीं दिया। आइए जानते हैं कि पूरी सीरीज केदौरान टॉप के बल्लेबाज, गेंदबाज कौन रहे।

सीरीज के टॉप 5 बल्लेबाज
रोहित शर्मा 4 पारियां, 529 रन, 77.45 स्ट्राइक रेट
मयंक अग्रवाल 4 पारियां, 340 रन, 55.19 स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 4 पारियां, 317 रन, 74.94 स्ट्राइक रेट
डीन एल्गर 6 पारियां, 232 रन, 55.37 स्ट्राइक रेट
अजिंक्य रहाणे 4 मैच, 216 रन, 51.43 स्ट्राइक रेट

सीरीज के टॉप 5 गेंदबाज

Sports
रविंद्रन अश्विन -  3 मैच, 15 विकेट
मोहम्मद शमी-  3 मैच, 13 विकेट
रविंद्र जडेजा -  3 मैच, 13 विकेट
उमेश यादव -  2 मैच, 11 विकेट
कासिगो रबाडा -  3 मैच, 7 विकेट

सबसे ज्यादा शतक


3 रोहित शर्मा
2 मयंक अग्रवाल
1 विराट कोहली
1 डीन एल्गर
1 अजिंक्य रहाणे
1 क्विंटम डिकॉक

सबसे ज्यादा औसत 

PunjabKesari
158.50 विराट कोहली
132.25 रोहित शर्मा 
85.00 मयंक अग्रवाल
72.00 अजिंक्य रहाणे
70.67 रविंद्र जडेजा

सबसे ज्यादा छक्के
19 रोहित शर्मा
8 मयंक अग्रवाल
6 रविंद्र जडेजा
4 डीन एल्गर
3 विराट कोहली

नोट : टेस्ट सीरीज के दौरान अश्विन और शमी ही फाइव विकेट हॉल निकाल पाए। वहीं शाहबाज नदीम ने सिर्फ एक मैच खेलते हुए भी सबसे कम इकोनमी से रन खाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News