ट्रेविस हेड का बेहतरीन कैच, Rohit Sharma की विकेट गिरते ही मायूस हुई रितिका सजदेह, Video
punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 03:48 PM (IST)
खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल के दौरान 10वें ओवर में रोहित शर्मा के आउट होने पर दिल तोड़ने वाली प्रतिक्रिया देखने को मिली। रोहित शर्मा ने शुरूआती ओवरों में ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ग्लेन मैक्सवेल को बुलाकर नया कार्ड खेला। रोहित ने मैक्सवेल पर अपना आक्रमण किया लेकिन इस दौरान वह अपना विकेट भी खो बैठे।
हुआ यूं कि 10वें ओवर में जब मैक्सवेल ने गेंदबाजी शुरू की तो रोहित ने दूसरी गेंद पर छक्का तो तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। रोहित पूरी लय में थे। उन्होंने चौथी गेंद को भी मारने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में चली गई। ऑस्ट्रेलियाई फील्डर ट्रेविस हेड ने पीछे भागते हुए जोरदार कैप पकड़ा और रोहित को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पति रोहित का विकेट गिरा देखकर पवेलियन में बैठी रितिका भी मायूर्स होती नजर आई।
Head stunner accounts for Rohit | CWC23 via @cricketworldcup https://t.co/CER6pI1vU0
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) November 19, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड