IND vs AUS : सिराज से छूटा मुश्किल कैच, गुस्से से आग बबूला हुए जडेजा, दिया ऐसा रिएक्शन (VIDEO)
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 05:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच के दौरान जब रविंद्र जडेजा की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कैच छोड़ा तो फैंस का जडेजा का भयंकर गुस्सा देखने को मिला। भारतीय टीम 85 रनों पर ही 3 विकेट झटका चुकी थी और इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की चौथी विकेट के प्रयास में जडेजा गेंदबाजी करने के लिए आए। उनके सामने डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के इसी धाकड़ बल्लेबाज का कैच छोड़ा, जिस पर जडेजा का गुस्सा देखने को मिला।
भारतीय गेंदबाजी के दौरान 21वां ओवर रविंद्र जडेजा डालने आए और उनकी ओवर की पहली गेंद पर ही वॉर्नर ने स्वीप शॉट खेला। हालांकि, गेंद वॉर्नर के बल्ले पर सही से नहीं आई और बल्ले का टॉप ऐज लेते हुए डीप बैक स्क्वेयर की ओर उड़ती हुई गई। उस जगह सिराज फिल्डिंग कर रहे थे और उन्होंने कैच पकड़ने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन वह गेंद से थोड़ा सा दूर रह गए। कैच को ड्रॉप होता देख जडेजा आग बबूला हो गए और जोर से चिल्लाकर कुछ कहते हुए नजर आए।
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) March 22, 2023
गौरतलब है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा था। इस सीरीज के तीसरे वनडे से सीरीज विजेता का फैसला होगा। भारत ने इससे पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से कब्जा किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार