Ind vs Aus: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ ऐलान, केएल राहुल की वापसी

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 05:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 24 फरवरी से टी20 और वनडे सीरीजी शुरू होने वाली है। भारतीय चयनकर्ताओं ने आज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में केएल राहुल की वापसी हुई है जबकि एक नए खिलाड़ी मयंक मार्केंडेय को भी टीम में शामिल किया गया है। 

PunjabKesari
पांच मैचों से विश्राम के बाद विराट कोहली फिर से टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। सीरीज का पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को जबकि दूसरा 27 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत 2 मार्च से होगी जबकि सीरीज का अंतिम मैच 13 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया का फोकस आईपीएल पर होगा। आईपीएल के बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के लिए रवाना हो जाएगी। 

PunjabKesari

शुरुआती पहले और दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, रिषभ पंत, सिदार्थ कौल, केएल राहुल। 

आाखिरी तीन वनडे के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल, रिषभ पंत। 

टी-20 के लिए टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप कप्‍तान), केएल राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या ए विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिदार्थ कौल, मयंक मार्केंडेय।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News