अश्विन का सिक्स देखकर दादी अम्मा ने बजाई तालियां, बना चुके ऐतिहासिक रिकॉर्ड, देखें

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 05:22 PM (IST)

खेल डैस्क : चेन्नई के अपने घरेलू मैदान पर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर से अपने बल्ले से जलवा दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही महत्वपूर्ण सीरीज के पहले ही टेस्ट में अश्विन ने 144 रन पर छह विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया को शतक लगाकर 339 रन तक पहुंचा दिया। अश्विन का यह टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक रहा। उनकी लय शानदार रही। उन्होंने 91 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे अश्विन ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के भी लगाए। अश्विन की शॉट सिलेक्शन के कांमेंटेटर भी दीवाने रहे। यही नहीं, अश्विन ने जब एक सिक्स मारा तो दर्शक दीर्घा में बैठी दादी अम्मा (बुजुर्ग इंडिया फैन) भी खड़े होकर तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाई। देखें वीडियो-  

 

 

शतक बनाने के बाद सेलिब्रेशन मनाते हुए अश्विन

 

 

100वें टेस्ट में जड़ा शतक
चेन्नई के मैदान पर भारतीय ऑलराऊंडर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास बना दिया जब वह 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले 12वें प्लेयर बन गए। यह उपलब्धि सबसे पहले इंग्लैंड के एमसी काउड्रे के नाम रही थी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1968 में 104 रन बनाए थे। रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए। डेविड वार्नर इस लिस्ट में आखिरी प्लेयर थे जिन्होंने 100वें टेस्ट में शतक लगाया था। अब अश्विन भी इस विशेष लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

 

IND vs BAN 1st Test, Ravichandran Ashwin, Test Hundred in 100th test, Team india, cricket news, IND vs BAN पहला टेस्ट, रविचंद्रन अश्विन, 100वें टेस्ट में टेस्ट शतक, टीम इंडिया, क्रिकेट समाचार

 

ऐसे चल रहा मुकाबला
टीम इंडिया की शुरूआत खराब ही रही। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने शुरूआती ओवरों में ही रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) के विकेट निकाल दिए। जायसवाल और ऋषभ पंत ने तब स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों अच्छे टच में दिख रहे थे। लेकिन 26वें ओवर में हसन ने फिर से स्ट्राइक की और पंतको39 के स्कोर पर लिटन दास के हाथों कैच आऊट करवा दिया। 42वें ओवर में नाहिद राणा ने जायसवाल का शिकार किया। जायसवाल 118 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाने में कामयाब रहे। केएल राहुल ने 16 रन का योगदान दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने दोनों छोर संभाल लिए और रिकॉर्ड पार्टनरशिप करते हुए पहले दिन का स्कोर 336 तक ले गए। जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि अश्विन भी 102 रन बना चुके हैं। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश :
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News