IND vs BAN 2nd Test कल से : जानें ग्रीन पार्क में कैसा है भारतीय टेस्ट रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 11:54 PM (IST)

कानपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ये दोनो टीमों ने बुधवार को यहां जमकर नेट अभ्यास किया। बांग्लादेश की टीम ने सुबह के सत्र में नेट पर पसीना बहाया जबकि दोपहर 1 बजे के बाद कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में भारतीय टीम ने तीन से 4 घंटे जम कर अभ्यास किया। इस दौरान मैदान पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए थे। भारतीय टीम चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच को जीत कर मेहमान टीम से अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है मगर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए भारत घरेलू परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाते हुए क्लीन स्वीप के लिए मैदान पर उतरेगा।

 

IND vs BAN 2nd Test, Indian Test record in Green Park, cricket news, Team india, IND vs BAN दूसरा टेस्ट, ग्रीन पार्क में भारतीय टेस्ट रिकॉर्ड, क्रिकेट समाचार, टीम इंडिया

 

IND vs BAN 2nd Test, Indian Test record in Green Park, cricket news, Team india, IND vs BAN दूसरा टेस्ट, ग्रीन पार्क में भारतीय टेस्ट रिकॉर्ड, क्रिकेट समाचार, टीम इंडिया

 


ग्रीनपार्क का रिकॉर्ड
गंगा तट पर स्थित हरियाले ग्रीनपार्क मैदान पर अब तक 23 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारतीय टीम को सात में जीत हासिल हुई है जबकि तीन में उसे हार का सामना भी करना पड़ा है। 13 मैचों में हार जीत का फैसला नहीं हो सका है। भारत ने यहां पिछला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में खेला था जिसमें हार जीत का फैसला नहीं हो सका था।

 

IND vs BAN 2nd Test, Indian Test record in Green Park, cricket news, Team india, IND vs BAN दूसरा टेस्ट, ग्रीन पार्क में भारतीय टेस्ट रिकॉर्ड, क्रिकेट समाचार, टीम इंडिया


कुलदीप यादव पर नजरें
इस मैच में स्थानीय खेल प्रेमियों की निगाह लोकल ब्वाय कुलदीप यादव पर होगी जिन्हे चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल सकी थी। ग्रीन पार्क की स्लो विकेट को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि भारत तेज गेंदबाज की बजाय एक अतिरिक्त स्पिनर को जगह दे ताकि अच्छी फार्म पर चल रहे कुलदीप को अपने घरेलू मैदान पर हुनर दिखाने का मौका मिल सके।

 

 

IND vs BAN 2nd Test, Indian Test record in Green Park, cricket news, Team india, IND vs BAN दूसरा टेस्ट, ग्रीन पार्क में भारतीय टेस्ट रिकॉर्ड, क्रिकेट समाचार, टीम इंडिया

 


ग्रीन पार्क का भविष्य भी तय होगा
1952 से टेस्ट क्रिकेट के गवाह रहे ग्रीनपार्क का भविष्य भी इस टेस्ट मैच के सफल आयोजन से तय होगा। खेल निदेशालय के इस मैदान की हालत देख रेख के अभाव में पिछले कुछ सालों में काफी दयनीय हुई है। हालांकि टेस्ट मैच मिलने के बाद आयोजकों ने रात दिन एक कर दर्शक दीर्घा समेत मैदान के कई हिस्सों को दुरुस्त कर इसे नया स्वरुप प्रदान किया है। शहर के बीचों-बीच स्थित इस मैदान पर दर्शकों का कभी अकाल नहीं पड़ा और इस बार भी शहर क्रिकेट के बुखार में जकड़ चुका है और लगभग 25 हजार दर्शक क्षमता वाले इस मैदान के खचाखच भरे रहने के आसार हैं।

 

IND vs BAN 2nd Test, Indian Test record in Green Park, cricket news, Team india, IND vs BAN दूसरा टेस्ट, ग्रीन पार्क में भारतीय टेस्ट रिकॉर्ड, क्रिकेट समाचार, टीम इंडिया


वेदर अपडेट
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनो में वर्षा के आसार जताए हैं जिसको लेकर खेल प्रेमियों को हल्की चिंता भी है मगर इससे क्रिकेट खिड़की की कमाई पर कोई असर दिखायी नहीं दे रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News