IND vs BAN: साहा ने विकेट के पीछे पूरे किए 100 शिकार, किरमानी-धोनी के क्लब में शामिल

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 03:54 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। जहां बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 64 रन बना लिए है। ऐसे में टीम इंडिया के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने विकेटों के पीछे अपना 100वां शिकार यानी शतक पूरे कर लिया है। 

PunjabKesari
दरअसल, साहा ने बांग्लादेश के ओपनर शादमान इस्लाम को तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर विकेट के पीछे शानदार कैच किया। इसके साथ ही साहा ने अपने 37वें टेस्ट मैच में विकेट के पीछे 100 शिकार भी पूरे कर लिए। इसी के साथ साहा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह और पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने ये कारनामा 89 कैच और 11 स्टंपिंग के साथ अपनी 'सेंचुरी' पूरी की। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि बांग्लदाेश की शुरुआत धीमी रही और तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए जिसमें कप्तन मोमिनुल हक सहित मोहम्मद मिथुन और मुश्फिकुर रहीम शामिल है। वहीं ओपनर शादमान इस्लाम 29 और इमरूल कायेस 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश ने 6 विकेट गंवाकर 64 रन बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News