हम एक टीम के रूप में सीख रहे हैं- तीसरे वनडे में जीत हासिल कर बोले केएल राहुल

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 07:21 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने भले ही चटोग्राम के मैदान पर बांगलादेश को तीसरे वनडे में धूल चटा दी लेकिन उनके लिए यह सीजन खराब गया क्योंकि वह पड़ोसी मुल्क से लगातार दूसरी बार वनडे सीरीज हार गए। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को चोट लगने के कारण इस बार केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और पहली पारी में 409 रन बना दिए।

 

जवाब में बांगलादेश ने 227 रनों से मैच गंवा दिया। मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा कि हमारी टीम से यही उम्मीद थी। विराट और किशन ने इसे हमारे लिए तैयार किया। स्कोर यह नहीं बताते कि उन्होंने किस तरह से शुरुआत की थी। उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। शानदार बल्लेबाजी की।

 

केएल राहुल बोले- यहां विराट ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और उनका मार्गदर्शन किया। आप जानते हैं कि बल्लेबाज मुश्किल से आएंगे और आपको विकेट मिलेंगे। हमें ज्यादा मदद नहीं मिली। हमने कुछ ठोस फैसले लिए। हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। हम एक टीम के रूप में सीख रहे हैं। अभी भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे। दुर्भाग्य से पहले दो मैचों में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे थे लेकिन अब हम टेस्ट सीरीज में आत्मविश्वास के साथ जाएंगे।

 

केएल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में 73 रन बनाने के बाद 14 और 8 रन की दो असफल पारियां खेलीं। राहुल पिछले तीन साल से ज्यादातर ओपनिंग क्रम पर ही आ रहे थे लेकिन बांगलादेश सीरीज के लिए उन्हें मिडिल ऑर्डर में भेजा गया जहां वह बढिय़ा प्रदर्शन नहीं कर पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News