IND vs ENG : धुंध का बहाना नहीं, हैरी ब्रूक फिर से वरुण वक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 09:22 PM (IST)
खेल डैस्क : कोलकाता के ईडन गार्डन की तरह शनिवार को एमए चिंदबरम स्टेडियम में शाम के समय धुंध नहीं थी। लेकिन बावजूद इसके इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए। पिछले मुकाबले में इंग्लैंड की हार के बाद हैरी ब्रूक ने कहा था कि ईडन में धुंध के कारण उनके बल्लेबाज सफेद गेंद ठीक से नहीं देख पाए थे। इस कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन चेन्नई में दूसरे टी20 के दौरान जब हैरी ब्रूक एक बार फिर से वरुण वक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए तो उन्होंने हलकी स्माइल देकर ही पवेलियन का रास्ता नापने में ही अपनी भलाई मांपी। ब्रूक 8 गेंदों पर 13 ही रन बना पाए।
Through the gates! 🎯
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
The in-form Varun Chakaravarthy strikes in his very first over ⚡️⚡️
Follow The Match ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/NddoPmTlDo
वैसे भी टी20 इंटरनेशनल में हैरी ब्रूक की लैग स्पिनर्स के खिलाफ कमजोरी से हर कोई वाकिफ है। अगर आंकड़े देखें जाए तो वह टी20 की पिछली 35 गेंदों पर लैग स्पिनर्स के हाथों 6 बार आऊट हो चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत महज साढ़े तीन ही रही है। जबकि स्ट्राइक रेट भी 60 ही रहा। ब्रूक अब दो मैचों में 17 और 8 रन ही बना पाए हैं। उनके यह आंकड़े हैरान करते हैं क्योंकि बीते महीने ही उन्होंने पाकिस्तान के दौरे के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए तिहरा शतक भी जड़ा था। पांच टी20 मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड की बल्लेबाजी उम्मीदें बटलर और हैरी ब्रूक पर ही हैं। बटलर ने पहले टी20 में अर्धशतक बनाया था जबकि दूसरे टी20 में 45 रन। लेकिन ब्रूक अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।
हैरी ब्रूक जब चेन्नई के मैदान पर आए तब तक इंग्लैंड के 26 रन पर दो विकेट गिर चुके थे। हैरी ने एक चौका और एक छक्का लगाकर दर्शकों को रोमांचित किया लेकिन सातवीं ओवर में वरुण वक्रवर्ती का जादू चला और ब्रूक फिर से बोल्ड हो गए। ब्रूक कोलकाता टी20 में भी चक्रवर्ती के हाथों बोल्ड हो गए थे। कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने भी इसके बाद हैरी ब्रूक के धुंध संबंधी बयान पर कटाक्ष किया। वक्रवर्ती ने जैसे ही ब्रूक को बोल्ड किया। शास्त्री बोले- एक बार फिर से वरुण वक्रवर्ती ने विकेट ले ली। उन्हें धुंध की जरूरत ही नहीं पड़ी। यह सीधी गेंद थी जोकि स्टंप से जा लगी।
नीतीश और रिंकू चोटिल
मैच की शुरूआत से पहले भारत को अपनी एकादश में कुछ बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट के कारण नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीज से बाहर हो गए। शुरुआती मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन के कारण रिंकू सिंह दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड : बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती