IND vs ENG: 6 विकेट लेने वाले पटेल बोले- इंग्लैंड की इस ''गलती'' के कारण उन पर हावी हो गए

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 11:28 AM (IST)

अहमदाबाद : अपने दूसरे टेस्ट मैच में 38 रन देकर 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल ने बुधवार को यहां गुलाबी गेंद से खेले जा रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि उन्हें अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा मिला। पटेल के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए जिससे इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवर में 112 रन पर ही आउट हो गई। भारत ने इसके जवाब में तीन विकेट पर 99 रन बनाए हैं। 

पटेल ने इस दिन रात्रि टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘जब चीजें आपके अनुकूल हों तो आपको उनका फायदा उठाना चाहिए। मेरा लक्ष्य विकेट टु विकेट गेंदबाजी करना और विकेट से मिल रही मदद का फायदा उठाना था। चेन्नई में गेंद ‘स्किड' नहीं कर रही थी लेकिन यहां कर रही थी और इसलिए ज्यादा बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए।' 

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज सही रक्षात्मक रवैया नहीं अपना रहे थे जिससे उन्हें उन पर हावी होने में मदद मिली। पटेल ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट अधिक होने के कारण उसका प्रभाव टेस्ट मैचों पर भी दिख रहा है और बल्लेबाज अधिक आक्रामक हो गए हैं। इसलिए मैंने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया।' उन्होंने कहा, ‘अगर बल्लेबाज अच्छी तरह से गेंद खेल रहा हो तो आप बैकफुट पर चले जाते हैं लेकिन अगर वह अच्छी तरह से गेंद नहीं खेल पा रहा हो तथा स्वीप और रिवर्स स्वीप कर रहा हो तो आपको लगता है कि यहां मौका है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News