IND vs ENG : बाल-बाल बचे कप्तान रोहित, सेमीफाइनल से पहले लग सकता था बड़ा झटका, देखें वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 10:47 AM (IST)

एडिलेड: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों की चोटें टीम मैनेजमेंट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहीं। हालांकि,अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भी भारतीय टीम गबराई नहीं और टी20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। भारत अब टूर्नामेंट के लगभग अंतिम पड़ाव तक पहुंच गया है, लेकिन चोटें भारतीय टीम का अभी तक भी पीछा नहीं छोड़ रही हैं। सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेट्स में चोटिल होने की खबर आई, लेकिन गनीमत रही कि चोट इतनी गंभीर नहीं थी।
मंगलवार की सुबह भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की लिए बुरी खबर लेकर आई, जब उन्हें पता चला कि हिटमैन रोहित नेट्स सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं। नेट्स अभ्यास के दौरान एक तेज गेंद सीधे रोहित के दाएं हाथ पर जा लगी, यह गेंद इतनी जोर से कप्तान को लगी थी कि वह दर्द से कराहने लगे। चोट की गंभीरता को देखते हुए, टीम के फीजियो दौड़ते हुए रोहित के पास जा पहुंचे और उनकी चोट का संज्ञान लेने लगे। रोहित को दर्द से निवारण दिलवाने के लिए फीजियो ने उनके हाथ पर मैजिक स्प्रे का इस्तेमाल किया। इस पूरे मामले के दौरान गनीमत यह रही कि रोहित की चोट गंभीर नहीं थी और वह चोट के बाद भी नेट्स में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए।
Rohit Sharma hit on the right hand while batting in the nets and seems to be in great pain. Physios have run in to give him attention #T20WorldCup pic.twitter.com/MDraoGS1mN
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) November 8, 2022
हालांकि, हिटमैन टी20 विश्व कप में अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन वह टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर ही मैच का रूख पलट सकते हैं। रोहित अब तक टूर्नमेंट के सुपर-12 चरण के पांच मैचों में कुल मिलाकर 89 रन ही बना पाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में एक अर्धशतक नीदरलैंड की टीम के खिलाफ जड़ा है। फॉर्म में नहीं दिख रहे रोहित से प्रशंसकों को सेमीफाइनल में बहुत सी उम्मीदें हैं। रोहित की भी कोशिश रहेगी कि वह सेमीफाइनल में टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल
Chilled out guys 😊 captain is fine and batting now. In fact now hitting better now. #RohitSharma #crickettwitter pic.twitter.com/YgHIvhYltU
— Vimal कुमार (@Vimalwa) November 8, 2022
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला जाना है, जबकि दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। यह दोनों मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।